Breaking

Thursday, July 2, 2020

बचेली में सीआईएसएफ के 3 और फुंडरी में सीआरपीएफ का एक जवान संक्रमित

जिले में कोरोना के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं। एक दिन में ही दो अलग- अलग जगह में कुल 4 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं। बचेली में सीआईएसएफ के 3 जवान और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इधर फुंडरी में सीआरपीएफ 199 बटालियन के एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है।
बचेली में सीआईएसएफ जवानों के हर दिन कोरोना पॉजिटिव आने के क्रम ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। अब तक सीआईएसएफ के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। ये सभी वे जवान हैं, जो सबसे पहले पॉजिटिव निकले जवानों के सम्पर्क में आए थे। इसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि सीआईएसएफ के 159 जवान छुट्टी से लौटे हैं। सभी जवानों के आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। 151 जवानों के सैंपल अब तक भेजे जा चुके हैं।

पहले संक्रमित जवान के सम्पर्क में आए थे तीनों
सीईओ अश्वनी देवांगन ने बताया कि 25 जून को यहां के पहले जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। करीब 60 जवान इनके प्राइमरी सम्पर्क में थे। सभी की जांच की गई। अभी जो सीआईएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें सभी इन 60 जवानों में से हैं। पहले जवान के जितने भी सम्पर्क में आए हैं सभी की रिपोर्ट आ गई है।

हैदराबाद से लौटा था सीआरपीएफ जवान
गीदम ब्लॉक के फुंडरी में सीआरपीएफ 199 बटालियन के एक जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जवान 24 जून को हैदराबाद से लौटा था और क्वारेंटाइन ही था। 28 जून को सैंपल भेजा गया था। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया जवान के पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 of CISF in Bacheli and one CRPF jawan in Phundri infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BAuR2V

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages