दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम परसोड़ीखुर्द में विवाद की सूचना पर स्काॅर्पियो में कुछ लोग आए और सड़क किनारे खड़े युवकों पर चढ़ा दी। इसके बाद स्काॅर्पियो समेत अंबिकापुर तरफ फरार हो गए। घटना में ग्राम परसोढ़ीकला निवासी रविंद्र सेमारिया व सुशील लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रायपुर में इलाज चल रहा है। घायलों के परिजनों ने शुक्रवार को रायपुर से आने के बाद रिपोर्ट की तो मामला सामने आया। मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर भोला सहित उसके साथी शक्तिमान व दो अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले भोला ट्रक लेकर ग्राम परसोड़ीखुर्द मेन रोड में आया था। उसने फोनकर अरविंद व अन्य साथियों रविंद्र, सुशील को बुलाया। सभी पहुंचे तो भोला अपने सहकर्मी शक्तिमान के साथ ट्रक के पास खाना खा रहा था। इसी दौरान पानी देने की बात पर रविंद्र व सुशील से उनका विवाद हुआ। इसके कुछ समय बाद भोला ने मोबाइल पर किसी से बातचीत की। इसके कुछ समय बाद स्कॉर्पियो में कुछ लोग पहुंचे और रविंद्र व सुशील कुछ समझ पाते इससे पहले उनके ऊपर चढ़ा दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर होने से डाॅक्टरों ने रायपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32bC7NE
No comments:
Post a Comment