Breaking

Saturday, July 11, 2020

सात बेंच बनाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से 75 में से 49 मामले की सुनवाई

लोक अदालत में बचरापोड़ी से चिरमिरी जा रहा परिवादी अौर आरोपी दोनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ई-लोक अदालत होने की जानकारी मिलने पर वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल से सीधा कोर्ट से जुड़ सके। इससे उसके प्रकरण का समय पर निपटारा हुआ।
शनिवार को पहली बार राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिससे वकील और पक्षकार वीडियो कांफ्रेंसिंग पर कोर्ट से जुड़ सके। यदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा नहीं होती तो शायद अस्पताल में भर्ती परिवादी अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष नहीं रख पाता। बचरापोड़ी के रहने वाले विजय सिंह ने व्यवहार न्यायालय चिरमिरी में अपराधिक परिवार पत्र दाखिल किया था। परिवादी लोक अदालत की जानकारी पर बचरापोड़ी से चिरमिरी के लिए निकला, उसके साथ मामले का आरोपी राजेश्वर सिंह भी बाइकक से चिरमिरी आ रहा था, लेकिन रास्ते में सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। इसके बाद वकील से ई-लोक अदालत की जानकारी मिलने के बाद वह अस्पताल के बेड से सीधा कोर्ट रूप से जुड़ सके, जिससे उनके प्रकरण का निपटारा हुआ। विजय ने कहा कि यदि आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा नहीं होती तो उसे मजबूरन दूसरी तारीख के लिए अपील करनी पड़ती। बता दें कि ई लोक अदालत में जिले में सात बेंच बनाकर 49 मामले निपटाए गए। न्यायिक इतिहास में ऐसा पहली बार था, जब लोक अदालत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इसमें पक्षकार और वकील को न्यायालय आने की जरूरत नहीं थी। घर बैठे पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से प्रकरण निराकृत किए गए।

75 में से 49 मामलों का किया गया निराकरण

कोरिया जिले में सात बेंच पर लंबित 75 मामलों में 49 मामलों का निपटारा कर 35 लाख 60 हजार रुपए का सेटलमेंट किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेश राज ने बताया कि क्रिमिनल के 32, वैवाहिक विवाद के 2, सिविल के 2, मोटर दुर्घटना के 7 मामलों का निपटारा कर 33 लाख 10 हजार, चेक बाउंस केस संबंधित 8 मामलों का निपटारा करते हुए 2 लाख 50 हजार रुपए की सेटलमेंट के आदेश पारित किए गए। बैकुंठपुर जिला सत्र न्यायालय में न्यायाधीश ओपी गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि नेताम, मनेंद्रगढ़ में न्यायाधीश दिलेश कुमार यादव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 एकता अग्रवाल, चिरमिरी में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 देवेंद्र कुमार साहू, जनकपुर में न्यायाधीश मृणालिनी कातुलकर, परिवार न्यायालय मनेंद्रगढ़ में न्यायाधीश विनीता वारनर ऑनलाइन लिंक से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ीं और पक्षकारों को सुनकर मामले का निपटारा किया।

बिना कोर्ट गए एक-दूसरे से जुड़े पक्षकार
जिला व सत्र न्यायालय सहित सभी तहसील कोर्ट में आयोजन हुआ। पक्षकारों को एक लिंक उपलब्ध कराया गया। इस लिंक के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग में वे कोर्ट से जुड़ सकें। चिरमिरी में 17 केस लगाए थे, इसमें 6 का निराकरण वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अदालत से राहत: शाहिद
अधिवक्ता संघ चिरमिरी के अध्यक्ष शाहिद महमूद ने बताया कोरोना काल में न्यायपालिका के कामकाज पर भी असर पड़ा है। ई लोक अदालत आयोजित करने से वकीलों व व्यथित पक्षों को राहत मिलेगी। पारिवारिक विवाद, दुर्घटना के दावे व चेक बाउंस मामले सुलझ सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fojTw4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages