ग्राम पंचायत झिटकाटोला के आश्रित ग्राम हिंगनझर, तमोडा, मजियाल, कलवर की बिजली भानुप्रतापपुर पावर हाउस से हटाकर दमकसा पावर हाउस से जोड़ा गया है। इसके चलते आए दिन इन गांवों में बिजली गुल होनी की समस्या बढ़ गई है।
ग्रामीण मोहन नेताम, बुधवार सिंह ठाकुर, जगदीश जैन, कन्हैया ठाकुर, नसीब, रमेश सलाम, सराधु कोमरा ने कहा कि ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों में पिछले कई दिनों से आए दिन बिजली बंद रहती है। जब से गांव की बिजली लाइन को भानुप्रतापपुर से हटाकर दमकसा पावर हाउस में जोड़ा गया है, तब से समस्या बढ़ गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल भानुप्रतापपुर को सूचित कर बिजली लाइन को भानुप्रतापपुर से जोडऩे की मांग कई बार की गई, लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया इसके चलते रोजाना कई घंटों तक गांव में बिजली बंद होने की समस्या रहती है। ग्रामीणों ने कहा जल्द ही ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों की बिजली भानुप्रतापपुर पावर हाऊस से नहीं जोड़ा जाता है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gmEHo2






No comments:
Post a Comment