रंका अनुमंडल मुख्यालय के सुकुलडीह टोले के जोखन घांसी के घर के पास का एकमात्र चापाकल के पिछले 10 दिनों से खराब हो जाने की वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहां बताते चलें कि सुकुलडीह इलाके में लगभग 100 घर की बस्ती है और वहां एक मात्र चापाकल है और वह चापाकल ही पूरे इलाके की पानी की आपूर्ति करता है।पिछले 10 दिनों से चापाकल खराब हो जाने की वजह से वहां के लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
लोग पीने के पानी हेतु 1 किलोमीटर दूर चापाकल से पानी लाते हैं। इस संदर्भ में ग्रामीण विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि वहां का एकमात्र चापाकल खराब हो जाने की वजह से वहां के लोगों को पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही है। लोग साइकिल के सहारे दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के लोगों को खराब चापाकल ठीक करने हेतु सूचना दी गई है लेकिन अभी इस ओर कोई भी कार्य कारगर कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल यहां के लोग पानी के लिए मशक्कत कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31CbCR5






No comments:
Post a Comment