Breaking

Wednesday, July 1, 2020

200 भाजपाई कांग्रेस में शामिल योजनाओं की दी गई जानकारी

विधायक अनूप नाग के जन्मदिन पर विधायक कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने फीता काट कर किया। जन्मदिन पर किसान सम्मेलन में पहुंचे। किसानों को धान बीज, राहर बीज, खाद एवं चार-चार लाख रूपए का कृषक समूहों अनुदान राशि का चेक वितरण किया गया। विधायक अनूप नाग के कार्यों को देख दो सौ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। भाजपा के नौ सरपंच कढाई खोदरा दयाराम दुग्गा, बुलावंड सरपंच पारस, कौडोएबैहासालेभाट सरपंच नीलेश्वरी दुग्गा, कलेपरस सरपंच देवसीला मरकाम, मासबरस सरपंच प्रतिमा पदमाकर, दर्गी सालेभाट सरपंच लालजी राम गावडे, चारगांव सरपंच सुखीराम उसेंडी, भैंसासुर सरपंच चैनू राम नरेटी, नरेटी, आमाबेडा सरपंच लोकेश बघेल, दो पार्षद अखिलेश श्रीवास्तव, अंजनी साहू एवं भाजपा के वरिष्ठ श्रीपत ठाकुर, राजकिशोर पटनायक आदि ने प्रवेश किया।
राजेश तिवारी ने तेंदू पत्ता तोडाई का कार्य करने वाले बीहड क्षेत्र के संग्राहकों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगद राशि भुगतान करने की जानकारी दी। विधायक अनूप नाग ने कहा कि मैंने हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बदनाम विभाग में नौकरी कर लोगों की सेवाएं की। इसका फल भगवान ने मुझे आपका विधायक बनाकर फिर से सेवा करने का मौका दिया। विधायक अनूप नाग ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Information given about the 200 BJP schemes included in the Congress


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gl56me

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages