आईएमए गढ़वा के तत्वावधान में डाक्टर्स डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि एक जुलाई को प्रसिद्ध चिकित्सक व पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में लिए डॉक्टर्स डे का आयोजन किया जाता है। समारोह के दौरान आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) गढ़वा के द्वारा जिले के वैसे चिकित्सक को सम्मानित किया गया। जो कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम में प्रतिदिन लगे हुए हैं। उनकी हौसला अफजाई के लिए आज उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर आईएमए के सचिव डॉ कुमार निशांत सिंह ने कहा कि कोरोना के इस दौर में सारे हेल्थ वर्कर अपने तन मन से योगदान देकर लोगों की जान बचा रहे हैं।
अपना धैर्य व भरोसा बनाए रखें है। लोगों का विश्वास ही डॉक्टर्स का भरोसा बढ़ाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.एम.ए के अध्यक्ष डॉ दिवाकर ने की। जबकि संचालन सचिव डॉ कुमार निशांत सिंह ने किया। समारोह के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एनके रजक को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रणाली व जिले को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए उठाए गए कदमों के लिए आईएमए गढ़वा के द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे नोडल ऑफिसर डॉ कमलेश कुमार, डॉ दीपक, एसीएमओ डॉक्टर ज्वाला प्रसाद सिंह, डीएस डॉक्टर रागिनी अग्रवाल को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZxcR1m






No comments:
Post a Comment