Breaking

Thursday, July 30, 2020

42 माह से मानदेय नहीं मिला तनाव में शिक्षक की गई जान

झारखंड में मानदेय पर बहाल शिक्षकों की मौत आर्थिक अभाव, मानसिक तनाव व बिमारी से लगातार हो रही है। शिक्षकों को अल्प मानदेय भी समय से नही मिल पा रहा है। जिसके कारण शिक्षक आर्थिक अभाव से मानसिक तनाव में जी रहे हैं और बिमारी से उनकी मौत हो जा रही है। आज ऐसा ही मौत रमना थाना के टंडवा गांव में हुआ। बाल श्रमिक विशेष विद्यालय टंडवा में अल्प मानदेय पर कार्यरत शिक्षक व टंडवा गांव निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की मौत गुरूवार को मानसिक तनाव के कारण हो गई। जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह को सुबह में अचानक बेचैनी व घबराहट होने लगी।

जिसके बाद वे परिजन के साथ नदी की तरफ घूमने निकल गए। जहां अचानक उन्हें चक्कर और सिर में तेज दर्द शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद ही उनकी हालत खराब होते देख परिजन द्वारा तत्काल उन्हें संगबरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण वे तनाव में रहते थे। मृतक राजेंद्र सिंह के पिता महावीर सिंह लंबे समय से बीमार होकर बिस्तर पर हैं।

वहीं फरवरी 2017 से उन्हें मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया है जिसके कारण पिता का इलाज व परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे थे। मृतक के दो लड़की व एक लडका है। राजेंद्र सिंह घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। उनके मौत के बाद बच्चों अाैर बीमार पिता का इलाज व भरण पोषण के रूप में दुख का पहाड़ पत्नी के कंधे पर आ गई। बाल श्रमिक विद्यालय टंडवा के प्रधान शिक्षक पारस सिंह ने बताया कि वे लोग अल्प मानदेय पर 1994 से कार्य कर रहें हैं। इसके बावजूद राजेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षकों को फरवरी 2017 से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jYacHl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages