Breaking

Thursday, July 30, 2020

रात को 8 बजे पूर्णिमा लॉज में नोटिस चस्पा, सुबह तोड़ा कब्जा

दूधनदी के तट पर पाथवे तथा रिटेनिंग वाल बनाने के लिए पुराने बस स्टेंड में अतिक्रमण हटाने तोडफ़ोड़ कार्रवाई जारी है। इसके लिए बुधवार रात 8 बजे पुराने बसस्टेंड में करीब 60 साल पुराने कब्जे को हटाने नगर पालिका ने पहले की पूर्णिमा लाज जो वर्तमान में एनआर लॉज के नाम से संचालित थी के दीवार पर नोटिस चस्पा कर दी गई। इसके बाद सुबह दल उसे तोडऩे पहुंच गया। कब्जाधारी व प्रशासन के बीच नोकझोंक से गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई। कब्जाधारी द्वारा पट्टा व वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के बाद प्रशासन ने पक्के निर्माण को तोड़ दिया।
इस कार्रवाई के साथ ही अगले चरण में नदी तट पर तोड़े जाने वाले कब्जे का दल ने निरीक्षण किया। यहां जिनके कब्जे हैं उन्हें कब्जा हटाने कहा गया है। विदित हो बाढ़ के पानी को शहर मेें घुसने से रोकने तथा गंदा पानी को नदी में जाने से रोकने नदी तट पर रिटेनिंग वाल तथा सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम बनाया जा रहा है। इसके अलावा शहर सौंदर्यीकरण के लिए मनकेशरी से पंडरीपानी नए पुल तक नदी तट पर दोनों ओर पाथ वे का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते पुराने बसस्टेंड में नदी तट पर अतिक्रमण हटाने कार्रवाई चल रही है। पूर्व में हुए नाप जोख में जयहिंद होटल, पूर्णिमा होटल व अन्य के पिछले हिस्से को तोड़ा गया था। बुधवार 29 जुलाई को टीम पुराने पूर्णिमा लाज को अतिक्रमण बताते उसे तोडऩे का आदेश जारी कर दिया गया। इसके लिए रात में लाज के सामने नोटिस चस्पा कर 12 घंटे के अंदर भवन खाली करने कहा गया। 30 जुलाई की सुबह टीम अतिक्रमण तोडऩे के लिए पहुंची। लाज संचालक लोकेश शर्मा व उसके साथियों ने इसका विरोध करते कहा यह 60 साल पुराना कब्जा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Notice at 8pm Purnima Lodge, broke in the morning


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DiZx9t

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages