Breaking

Thursday, July 30, 2020

मास्क नहीं लगाने पर 1 लाख जुर्माना का विरोध

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव ने झारखंड सरकार द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने के खिलाफ किए गए सजा के प्रावधानों का पुरजोर विरोध किया है। देव ने राज्य सरकार से इस काले अध्यादेश को अविलंब वापस लेने का आग्रह करते हुए वापस नहीं लेने पर बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी है। मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपए जुर्माना व दो साल की सजा का अध्यादेश लाने से पहले झारखंडी गरीब, मजलूम जनता की ओर या अपने वर्ग के कंदमूल पर जीवन जीने वाले अनपढ़, गरीब व मास्क से सर्वथा अनभिज्ञ आदिवासी भाइयों की ओर मुख्यमंत्री जी झांक लेते तो शायद यह अध्यादेश नहीं लाते।

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा किया गया सजा का प्रावधान अव्यवहारिक है। महामारी के दौरान बाहर से अपने घर आए लाखों मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के बजाय सरकार काला अध्यादेश लाने में मशगूल है। इस महामारी में झारखंड सरकार के मुकाबले विरोधी पार्टी भाजपा ने मानवता का परिचय देते हुए देश के कोने-कोने से घर वापसी कर रहे लाखों मजदूरों को राज्य की सीमा सहित जगह-जगह पर भोजन, जलपान, चप्पल-जूता आदि की व्यवस्था करा कर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3rtPN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages