धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरकोल निवासी 55 वर्षीय बालकृष्ण गुरुवार रात जमीन पर साथ सोया था। इसी बीच कान में काटने का पता चला। उठकर देखा तो सांप था। कुछ समय बाद ही जहर के प्रभाव से उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन ने उसे धौरपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाॅक्टर ने अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान भोर में उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पस्ता निवासी 18 वर्षीय युवक तबरेज आलम गुरुवार रात पलंग पर सोया था। इसी दौरान सांप ने डस लिया। परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस व डॉक्टरों के मना करने पर भी नहीं माने
तबरेज की जब मौत हो गई। तो परिजन बेटे के जीवित होने की उम्मीद में झाड़फूंक करने वाले को बुला लाए। मरच्यूरी के सामने झाड़फूंक कराई। अंतिम क्षणों में परिजनों के आग्रह पर पुलिस व डाॅक्टरों ने इसको लेकर आपत्ति भी की। बाद में परिजन ने पीएम कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dZf9f4






No comments:
Post a Comment