Breaking

Friday, July 3, 2020

आरोपी ने किशोरी को पीटकर किया बेहोश, दुष्कर्म के बाद कुंए में फेंका था

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक नाबालिग ने किशोरी पर हमला कर बेहोश कर दुष्कर्म किया और कुंए में फेंक दिया। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा 25 लोगों से पूछताछ के बाद किया है।
 थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान संदेह के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तो पूछताछ में उसने आरोपी कबूल किया है। पुलिस के अनुसार शंकरगढ़ के बादा गांव में 24 जून को एक परिवार में मंडप का कार्यक्रम था। इसमें डांस करने के लिए रात में आसपास गांव के युवक-युवती भी पहुंचे थे। जिस लड़की की शादी हो रही थी उसकी बहन से लाऊ गांव के 17 वर्षीय किशोर ने रात में दोस्ती कर ली। इसके बाद वह अपने दोस्तों और कुछ लड़कियों के साथ रात में घूमने निकले। जहां खेत में पहुंचकर सभी अलग-अलग हो गए। आरोपी ने खेत में किशोरी से शारीरिक संबंध बनाना चाहा। इस पर किशोरी ने इंकार कर दिया। इससे आरोपी ने पत्थर से उसके सिर के पास वार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। तो उसने दुष्कर्म किया। जब किशोरी के शरीर में हलचल होनी बंद हो गई तो उसे मृत समझकर खेत में कुंए में फेंक दिया।

परिजन को तीन दिन बाद मिली थी लाश
परिवार के सदस्य किशोरी के लापता होने के बाद उसकी तालाश करने लगे। तीन दिन बाद खेत के कुंए में उसकी लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने सिर में चोट के निशान देखकर मामले की हत्या मानकर जांच शुरू की वहीं पीएम रिपोर्ट में भी हत्या बताया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म करने की बात अपने बयान में बताई है। पुष्टि के लिए अभी लैब से रिपोर्ट नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YYaeXC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages