Breaking

Friday, July 3, 2020

दुग्गा खदान क्षेत्र से भाजपा नेता ने फेसबुक पर लाइव किया कोयला तस्करी का खेल

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की दुग्गा कोयला खदान क्षेत्र से कोयला चोरी और तस्करी लगातार जारी है। कोयला तस्कर अब खुलेआम काम को अंजाम देने में जुटे हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले में एक-दो कार्रवाई करने के बाद चुप बैठ जाती है।
स्थानीय भाजपा नेता ने इस चोरी की पूरी घटना को फेसबुक लाइव से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की खुली खदान दुग्गा के सिवरिया पारा में अवैध कोयला का संग्रहण कर रातों-रात सप्लाई किया जा रहा है। शाम होते 200 से 300 की संख्या में ग्रामीण सिवरिया पारा से लगे दुग्गा ओपन कास्ट खदान में पहुंच जाते हैं। वहां से साइकिल से कोयला ढोकर महज 100 मीटर सफर कर सिवरिया पारा में एकत्रित करते हैं। यह प्रक्रिया सुबह तक चलती रहती है। कोयले को ट्रक में लोड कर तस्करी के लिए भेज दिया जाता है। इसमें लालच में खदान क्षेत्र के सुरक्षाकर्मी भी सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कोयले के अवैध कारोबार में सत्ताधारी नेताओं सहित पुलिस का संरक्षण है।

कोल तस्करों ने ठेकेदार के साथ की मारपीट
गुरुवार रात 11 बजे भाजपा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरिश गुप्ता के पुत्र देवेन्द्र गुप्ता किसी कार्य से वहां गए थे। वापसी के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ देखने पर उन्होंने वजह पूछी तो कोल माफियाओं ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा। देवेन्द्र ने मामले की शिकायत भटगांव थाने में की है।

मौके पर जाकर कोयला तस्करी को किया लाइव
अवैध कोयले के काले कारनामे के खेल का मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता फिरोज खान ने फेसबुक के माध्यम लाइव कर दिया। फेसबुक लाइव में 20 टन कोयला एकत्र देखा जा सकता है।

कोयला तस्करी की कोई सूचना नहीं मिली: टीआई
थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अवैध कोयला जैसी कोई सूचना नहीं मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D8vrFG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages