Breaking

Wednesday, July 29, 2020

बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें, कुआकोंडा में हालत ज्यादा खराब

जिले में कई जगह पिछले करीब 10 दिनों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं बारिश ही नहीं हो रही। ऐसे में खेती का काम पर प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति कुआकोंडा ब्लॉक की है। यहां के कई गांवों में हालत ऐसे हो गए हैं खेतों में रोका गया पानी भी अब सूख गया है। मुनगा के पौधों में कीड़े लगने शुरू हो गए हैं। खेतों में पानी नहीं है तो अब रोपा लगाने किसानों को बड़ी समस्या हो रही है। इधर परेशान किसान लगातार वैज्ञानिकों से संपर्क कर मौसम की जानकारी ले रहे हैं।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिक अनिल ठाकुर ने बताया कि 2 अगस्त तक 6-32 मिमी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कटेकल्याण में अच्छी बारिश, कुआकोंडा में नहीं
वर्तमान मानसून में 1 जून 2020 से 29 जुलाई 2020 तक दन्तेवाड़ा जिले में 627.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बुधवार को गीदम इलाके में बारिश हुई।
29 जुलाई सुबह तक
दन्तेवाड़ा में - 0.0 मिमी
गीदम में - 3.6 मिमी
कुआकोण्डा में - 0.0 मिमी
कटेकल्याण में - 40.0 मिमी
बड़े बचेली में - 0.0 मिमी

2 अगस्त तक दंतेवाड़ा में ऐसा रहेगा मौसम

  • जिले में 6-32 मिमी हल्के से मध्यम वर्षा की संभावना है।
  • हवा में नमी 98/55 प्रतिशत रहने के साथ आसमान में पूरी तरह बादल छाये रहेंगे।
  • अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस -न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस
  • हवा दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा से 5-6 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।

सलाह: वर्षा की मात्रा कम होने से रोपा में बाधा आ सकती हैं इसलिए बारिश होने पर वर्षा जल खेत में रोककर रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cracks in the fields due to no rain, condition worsened in Kuakonda


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jRC3cd

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages