Breaking

Thursday, July 30, 2020

बकरीद और रक्षाबंधन नजदीक शहर की सफाई पर दें ध्यान : ईओ

प्रशासन की ओर से बकरीद और रक्षा बंधन के त्योहार पर सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश प्राप्त होने के बाद नप के ईओ हातिम ताई राय ने अपने चैंबर में जमादारों के साथ बैठक की। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व बकरीद व हिंदु धर्मावलंबियों का त्योहार रक्षाबंधन करीब पहुंच चुका है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जमादारों से कहा कि सफाई कर्मियों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य का नेतृत्व करते हुए मुख्य पथों से लेकर गली-मुहल्ले तक की सफाई का कार्य सुनिश्चित कराएं।

ताकि धर्मावलंबियों को गंदगी के बीच पर्व मनाने की विवशता नहीं रहे। ईओ ने कहा कि फिलहाल सफाई कर्मी कोरोना महामारी के बीच अपने बढ़े दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे है। यह सराहनीय है। लेकिन बरसात में गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों का भी ख्याल करते हुए बेहतर साफ सफाई का पूर्ण प्रयास करें। ब्लीचिंग छिड़काव व सेनिटाईजेशन कार्य का भी सफल कार्यान्वयन का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PblXw1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages