Breaking

Thursday, July 30, 2020

गांधीनगर इलाके में व्यापारियों ने घरों में तख्तियां लगाकर किया प्रदर्शन

गांधीनगर-भगवानपुर व्यापारी संगठन ने हमें हमारा व्यापार वापस दो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी मास्क लगाकर शामिल हुए।
वहीं सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया। व्यापारियों ने कहा लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन के समक्ष मांग रखी थी कि लॉकडाउन के अलावा अन्य विकल्प के माध्यम से नियमों का पालन कराया जाए, साथ ही रक्षा बंधन में सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नियमों के तहत समय अवधि निर्धारित कर खुलने का समय प्रदान करें, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके विरोध में के प्रतीकात्मक आंदोलन की शुरुआत अपने घरों में धरने पर बैठ कर और बंद पड़े दुकानों के सामने तख्ती लगाकर की गई। गांधीनगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रविन्द्र गुप्त “भारती”ने कहा हैं कि व्यापार और समाज एक साथ जुड़ा है। शासन-प्रशासन लॉकडाउन के अलावा अन्य विकल्पों को भी अपनाते हुए, अनलॉक की स्थिति में नियमों को बेहतर तरीके से पालन कराने पर अमल करें, साथ ही व्यापारियों के व्यापार और उनके हितों का संवर्धन एवं संरक्षण करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Gandhinagar area, traders demonstrated by placing placards in houses


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/314DewA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages