Breaking

Wednesday, July 1, 2020

बंशीधर नगर में जलसहिया का चयन

प्रखंड के हुलहुला खुर्द पंचायत अंतर्गत नरखोरिया खुर्द गांव के लिए जल सहिया पद पर चयन हेतु बुधवार को पंचायत के मुखिया हरिओम प्रकाश की अध्यक्षता में कुशवाहा टोला स्थित विद्यालय के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे जल सहिया पद के लिए कुल चार आवेदकों ने आवेदन दिया ।जिसमें 2 आवेदकों ने अपना आवेदन वापस ले लिया। वहीं विज्ञांती कुमारी और सरिता कुमारी उक्त पद के लिए उम्मीदवार बने रहे हैं।

ग्राम सभा मे उपस्थित लोगों की राय जानने के बाद मुखिया ने हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त करने को कहा। जिसमें विज्ञानती कुमारी को 17 तथा सरिता कुमारी को 43 लोगों का समर्थन मिला। सरिता कुमारी को जल शिया पद के लिए चयन किया गया। जल सहिया चुने जाने के बाद सरिता कुमारी ने कहा कि गांव के विकास कार्यों में मदद करूंगी। इधर मुखिया हरिओम प्रकाश ने कहा कि शीघ्र ही शौचालय निर्माण की प्रक्रिया तेज किया जाएगा।

मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजय कुमार राम, जल सहिया नीलम देवी, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अंबिका विश्वकर्मा, जवाहर, राम, उमेश मेहता, सत्यम कुमार, बीरेंद्र मेहता, श्यामा मेहता, अरबिंद कुमार, अमित कुमार, आरती देवी, उषा देवी, बिंदा देवी, बसंती देवी, खुशबू देवी, अंशु देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YPvo9Y

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages