Breaking

Wednesday, July 1, 2020

ओड़गी ब्लॉक की 10 पंचायतों से बरसात में कटा संपर्क, खतरे में 59 गर्भवतियों का प्रसव, अस्पताल पहुंचाने का खाट ही सहारा

सूरजपुर जिले के ओड़गी इलाके में चांदनी बिहारपुर के 10 से अधिक ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जहां बरसात के चार महीने तक नदी नालों के कारण पहुंच आसान नहीं है।
इसकी वजह से स्वस्थ्य सुविधाएं गांवों में नहीं पहुंच पा रही हैं। जबकि इन गांवों में 59 से अधिक गर्भवती महिलाएं हैं, जिनकी डिलीवरी चार महीने के भीतर होना है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण हालात इस बरसात में बिगड़ सकते हैं। हद तो यह है कि बिहारपुर इलाके के इन गांवों में बच्चों को टीकाकरण में भी परेशानी हो रही है। स्थानीय डाॅक्टरों ने बताया कि एक पहुंचविहीन गांव में जाते समय स्वास्थ्यकर्मी नाले में बाइक के साथ दो दिन पहले बह गया था, लेकिन गांव के लोगों ने बचा लिया। बिहारपुर इलाके के पंचायतों की 36 हजार आबादी के 8 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन किसी में महिला तो किसी में पुरुष स्वास्थ्य कर्मी का पद खाली है। इसके कारण भी टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। वहीं स्वास्थ्यकर्मी बारिश के दिनों में रुटीन में गांव नहीं जा पाते हैं और न ही गांव के लोग इलाज के लिए अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंच पाते हैं। बता दें कि पिछले सालों में यहां मौसमी बीमारियों से कई लोगों की मौत हो चुकी है। 2017 में ही 36 लोगों की मौसमी बीमारियों से मौत हो गई थी।

इन गांवों में पहुंचने पार करना पड़ते हैं नदी और नाले: इलाके के गांव लूल, बैजनपाठ, भुन्डा, तेलईपाठ, गेलहा, रसौकी, कैलाशनगर, खोहिर, जुड़वनीया तक पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है। इन गांवों में 59 महिलाएं गर्भवती हैं। जिनका प्रसव आने वाले चार महीनों के भीतर होना है। यहां जाने वाले जंगली रास्तों में कई नाले हैं। इसके कारण हालात बिगड़ने में मरीजों को बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाकर इलाज कराना कठिन है। सड़क नहीं होने के कारण लोग जंगली मार्ग से ही मरीजों को ढोकर किसी तरह बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाते हैं।

एम्बुलेंस को देना पड़ता है धक्का: डॉ. मिश्रा
बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि पहुंचविहीन गांवों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाना कठिन होता है। कहीं सड़क नहीं है तो कहीं नदी नाले हैं। इसके कारण उन्हें एम्बुलेंस लेने के लिए भी जाती है तो खराब सड़क और घाट के कारण एम्बुलेंस को धक्का देना पड़ता है तो मजबूरी में मरीज को मुख्य सड़क तक लोग ढोकर लाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 panchayats of Odgi block cut off in rains, delivery of 59 pregnant women in danger, support to hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dXB2vm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages