Breaking

Sunday, July 26, 2020

धुरकी में बारिश से आंधी धंसी पुलिया चारपहिया वाहनाें का परिचालन बंद

धुरकी प्रखंड के अंबाखोरया पंचायत के केतमा गांव तक जाने वाली एकमात्र सड़क की पुलिया के धंस जाने से गांव में आवागमन प्रभावित हाे गया। यह पुलिया बरसात के पानी के बहाव से आधा हिस्सा धंस गया है, जिसके बाद छोटे-बड़े सभी वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। केतमा गांव के ग्रामीणों को अपने पंचायत सचिवालय अंबाखोरया व प्रखंड मुख्यालय तक आने साेचना पड़ रहा है।

इस संबंध में अंबाखोरया के समाजसेवी श्यामकिशोर विश्वकर्मा ने बताया कि तीस वर्ष पूर्व धुरकी से केतमा गांव तक जाने वाली सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। समाजसेवी ने बताया कि यह पुलिया एक वर्ष पूर्व से ही काफी जर्जर हो चुकी थी। इस वर्ष बरसात के पानी के बहाव से पुलिया का आधा हिस्सा धंस चुका है। जिसपर चार पहिया वाहन, ऑटो व मोटरसाइकिल से गुजरने मे ग्रामीणों के समक्ष प्रतिदिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई रहती है। वहीं इस संबंध में मुखिया सुखबीर सिंह ने बताया कि वह पुलिया निर्माण कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Operation of thunder dhania culvert four wheelers stopped due to rain in dhurki


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xdFb3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages