Breaking

Sunday, July 26, 2020

अनुदान नहीं मिलने पर कल से कार्य बहिष्कार करेंगे काॅलेज कर्मी

संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय इकाई की ऑनलाईन बैठक रविवार को जूम एप्प के माध्यम से हुई। बैठक में अनुदान की राशि निर्गत करने सहित 12 सूत्री मांग के समर्थन में 28 जुलाई से कार्य बहिष्कार और 4 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है इस आशय का मांग पत्र कुल सचिव नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय सहित राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को ईमेल के माध्यम से भेजा गया। स्थानीय सांसद, आयुक्त, पलामू एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मेदिनीनगर को मांग पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है। बैठक में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का 15 सदस्यीय संचालन समिति गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सोमवार तक सभी संबद्ध महाविद्यालयों से तीन-तीन नाम मांगे गये हैं।

4 माह पहले ही विवि को मिल चुकी अनुदान राशि भेजे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 का अनुदान राशि पिछले करीब 4 माह पूर्व विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है। विश्वविद्यालय द्वारा सभी अनुदानित स्थाई संबद्ध कालेजों के शासी निकाय से प्रस्ताव मांगा गया था। उसे काॅलेजों द्वारा विश्वविद्यालय को महीनों पूर्व उपलब्ध कराया जा चुका है। बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा अनुदान की राशि निर्गत नहीं किया गया। लिहाजा संबंधित महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी भूखों मरने के कगार पर है।

अर्थाभाव में बनवारी साहू लातेहार महाविद्यालय के विनोद कुमार का पिछले दिनों इलाज के अभाव में निधन हो चुका है तथा कई महाविद्यालय कर्मी बीमार है। अनुदान नहीं मिला ताे 28 जुलाई से महाविद्यालय कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे। विवि परिसर में कर्मचारी करेंगे आमरण अनशन वहीं 3 अगस्त तक राशि काॅलेजाें काे नहीं मिली ताे 4 अगस्त से विवि परिसर में आमरण-अनशन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय ने की। बैठक में गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय, बीएसएम महाविद्यालय, भवनाथपुर, मजदूर किसान काॅलेज, पांकी, बनवारी साहू काॅलेज, लातेहार से प्रमुख शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Vej0P

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages