Breaking

Sunday, July 26, 2020

अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के लाेगों काे अस्पताल में करा दिया भर्ती

खनिज न्यास निधि का 33 प्रतिशत राशि नगर विकास में खर्च करने एवं चिटफंड कंपनी में फंसे रुपए निवेशकों को वापस करने सहित 12 सूत्रीय मांगो को लेकर 22 जुलाई से पुराना बाजार चाैक में आमरण अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी डाैडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष व नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, बिशेसर सिन्हा को शनिवाररात 10 बजे प्रशासन ने स्वास्थ में गिरावट आने का हवाला देकर पंडाल से उठाकर शासकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन इनका अनशन अस्पताल में भी जारी है।

संतोष देवांगन ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी के बाद पुनः पंडाल में जाकर अनशन में बैठेंगे। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नितिन ठाकुर व राजहरा थाना प्रभारी टीएस पट्टावी पंडाल पहुंचकर शुगर लेवल डाउन होने एवं स्वास्थ में गिरावट आने की बात कह कर जबरदस्ती उठाकर अस्पताल ले गए।

देवांगन व बिसेशर सिन्हा रावघाट रेल लाइन में प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने, नगर के बीएसपी क्रेंसिंग प्लांट से भिलाई स्टील प्लांट भिलाई तक राजहरा के स्थानीय परिवहन संघ को आयरन ओर परिवहन का कार्य देने, नगर में 100 बिस्तर अस्पताल व बायपास सड़क का निर्माण करने, अटल चाैक चिखलाकसा से मानपुर चाैक तक सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने, डेम साइड वाले मुख्य नाला व डैम की सफाई करने, स्थानीय बेरोजगारों को ग्रामीण क्षेत्र की तरह रोजगार गारंटी की मांग को लेकर 8 दिनों से अनशन पर बैठे हैं।

पहले दिन से अनशन पर बैठे नारायण राव डोंडी लोहारा विधानसभा उपाध्यक्ष को चाैथें दिन शारीरिक स्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन साहू, संगठन मंत्री घनश्याम चन्द्राकर कोषाध्यक्ष बालकसिंह साहू ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People of Aam Aadmi Party sitting on hunger got admitted in hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39vCKmR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages