Breaking

Thursday, July 2, 2020

व्यापारी बोले- सब्जी पसरा हटाएं नहीं तो हम भी दुकान लगाएंगे

अनलॉक में दुकानों के खुलने से एक बार फिर से शहर की ट्रेफिक व्यवस्था फिर बिगड़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण हाईवे के किनारे लगने वाले सब्जी पसरा व अन्य दुकान हैं। लोग गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर पसरा लगाने वालों से खरीदी करते हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं सड़क किनारे पसरा लगाए जाने पर नया बाजार के दुकानदार भी नाराज हैं। दुकानदारों ने कहा कि जल्द प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाती है, तो वे भी सड़क किनारे ही पसरा लगाएंगे।
दरअसल जाम की स्थिति के देखते हुए नगर पालिका ने 10 दिन पहले चालानी कार्रवाई थी। कार्रवाई के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से वहीं पुराना ढर्रा शुरू हो गया है। दुकानदारों ने कहा कि जल्द प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाती है, तो वे भी सड़क किनारे ही पसरा लगाएंगे।

पसरा लगाने से हमारा व्यवसाय हो रहा प्रभावित
नया बाजार में सब्जी लगाने वाले व्यवसायियों ने कहा सभी सब्जी का पसरा एक साथ लगना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे पसरा लगाया जा रहा है। यह गलत है। इसके चलते नया बाजार में लोगों का पहुंचना कम हो गया है। इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जल्द प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो वे भी सड़क किनारे पसरा लगाकर ही दुकानदारी करेंगे। नया बाजार सब्जी दुकान लगाने वाली हेमलता सोनी, सुरेखा कोर्राम, तुलसी नेताम, कुमारी पटेल, दुलारी पटेल, सावित्री ने कहा सब्जी का पसरा लॉकडाउन लगने के बाद लगना बंद हो गया था, लेकिन अब सड़क किनारे में ही सब्जी का पसरा लगना शुरू हो गया है। इससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The merchant said - do not remove vegetable crops, we will also set up shop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3infprv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages