धान खरीदी केंद्रों मेंं चबूतरा निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर जिला पंचायत सीईओ ने परियोजना अधिकारी मनरेगा कोयलीबेड़ा तथा परियोजना अधिकारी भानुप्रतापपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुरुवार को जिले के सभी ब्लॉक के जनपद सीईओ, आरईएस के एसडीओ, मनरेगा परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायकों की बैठक जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने ली।
बैठक में ग्रामीण विकास से संबंधित कार्य बकरी शेड, मुर्गी शेड, अंजोला नापेड का निर्माण सहित विभिन्न विकास मूलक कार्यों की समीक्षा की। सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पूरा करने अधिकारियों को कहा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में बनाए जा रहे चबूतरा निर्माण एवं नवीन ग्राम पंचायतों के लिए भवन निर्माण की समीक्षा की। धान खरीदी केंद्रों में बनाए जा रहे 163 चबूतरा का निर्माण 10 जुलाई तक और नवीन ग्राम पंचायत भवनों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने कहा।
गोठान बनेगा मल्टी एक्टिविटी सेंटर
उन्होंने गोठान एवं चारागाह को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने कहा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में 72 सामुदायिक शौचालय तथा 57 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को 15 अगस्त तक पूर्ण कराने कहा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच-पांच सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए निर्देशित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VB3PiT






No comments:
Post a Comment