Breaking

Friday, July 3, 2020

साहू समाज ने जिम ट्रेनर को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले को गिरफ्तार करने मांग उठाई

चारामा के भाठापारा में जिम ट्रेनर द्वारा जिम संचालक व एक अन्य द्वारा प्रताडि़त किए जाने पर आत्महत्या कर लिया गया था। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद से जिम संचालक फरार चल रहा है। इसको लेकर साहू समाज व मृतक के परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
2 जुलाई को जिला साहू समाज के पदाधिकारियों ने कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि जिम ट्रेनर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले राजापारा के उदित प्रताप देव को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा 17 जून को चारामा शहर के भाठापारा के गगनदीप साहू (22) ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। चारामा पुलिस को गगनदीप के पास से एक सुसाईड नोट मिला था। इसमें गगनदीप ने कांकेर में जिम संचालक उदित प्रताप देव के यहां जिम में ट्रेनर का काम करता था। जिसे उसने काम से हटा दिया था। उदित के द्वारा गगन के बारे में अनाप शनाप प्रचार किया जाता था एवं हमेशा जान से मारने की धमकी दी जाती थी। घटना के पहले पूनम सोनवानी ने कहा तुम जिम ट्रेनर का काम छोड़कर जिम के संबंध में गलत प्रचार कर रहे हैं। जिससे हमारा आर्थिक नुकसान हो रहा है। सुसाइड नोट के अनुसार दोनों ने गगनदीप का हत्या करवाने की धमकी भी दिया था। इसके अलावा गगनदीप के साथ मारपीट भी किया गया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे साहू समाज के पदाधिकारियों के अनुसार एक सहआरोपी को तो पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन दूसरा मुख्य आरोपी उदित प्रताप देव पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। जिला साहू समाज ने मुख्य आरोपी उदित को शीघ्र पकडऩे की मांग की है। शीघ्र गिरफ्तार नहीं होने पर साहू समाज ने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।
एसपी ने तुरंत थाना प्रभारी को फोन लगाया
साहू समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उदित प्रताप देव को पकडऩे की मांग किया। जिसके बाद एसपी ने तुरंत समाजजनों के समक्ष ही चारामा के थाना प्रभारी को फोन लगाया और मुख्य आरोपी उदित को दो दिन में गिरफ्तार करने कहा। इस दौरान साहू समाज के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद साहू, साहू समाज के उपाध्यक्ष धन्नुराम साहू समाज के जिला महासचिव टीकम साहू, चारामा के साहू समाज के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र साहू, ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष हेमचंद साहू, उमेश्वरी साहू, संतोष साहू, बीएस साहू आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gm3J6A

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages