आमाबेड़ा क्षेत्र से 8 पंचायतों के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर तेंदूपत्ता व साल बीज संग्रहण का भुगतान नगद किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अर्रा, मातला, बंडापाल, देवगांव, अलनार, करमरी, मुल्ले, गवाड़ी गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर केएल चौहान को 2020-21 की तेंदूपत्ता एवं सालबीज वनोपज संग्रहण किए गए राशि का भुगतान नगद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा खाता के माध्यम से भुगतान किए जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा आसपास के क्षेत्र में बैंक की सुविधा नहीं होने से उन्हें अंतागढ़ या जिला मुख्यालय कांकेर आना पड़ता है। इसके चलते उन्हें कई किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा एक दिन में पैसा नहीं मिलने से उनके सामने दिक्कत खड़ी हो जाएगी। वर्तमान में कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ेगा। ग्राम स्तर पर ही संग्राहकों को नगद भुगतान कराए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान कृषि सभापित व जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पड़ोटी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Dgtlg






No comments:
Post a Comment