
शहर के अन्नूर्णापारा में दो माह से ज्यादा समय से नाली की सफाई कर गंंदगी निकालकर रखी गई है लेकिन इस यहां से उठाया नहीं जा रहा है। नाली के किनारे ही गंदगी रखी होने से संकरे मार्ग में आवागमन में परेशानी होती है। पूर्व पार्षद विजय यादव ने कहा मार्ग मुख्य मार्ग में पड़े मलबा को हटाने गंभीरता से ध्यान देना चाहिए क्योंकि मार्ग से होकर बड़े वाहनों का आवागमन होता है। शहर के मांझापारा वार्ड में कचहरी भवन के सामने नाली से भी मलबा का ढेर निकालकर रखा गया है जिसे हटाने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अन्नपूर्णापारा पार्षद राजकिशोर ठाकुर ने कहा नाली के पास रखे मलबा को शीघ्र हटवाया जाएगा। नाली की सफाई के दौरान मलबा निकला था, अभी नगरपालिका की जेसीबी दूसरे कामों में लगी हुई है इस कारण मलबा सफाई के बाद तुरंत हटाया जाना संभव नहीं हो पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3emcxIm
No comments:
Post a Comment