Breaking

Tuesday, July 28, 2020

कैसे थमेगी कोरोना की रफ्तार...खुद की जान से कर रहे खिलवाड़

एक तरफ सरकार एवं पूरा प्रशासन कोरोना रोकने के लिए बड़े बड़े दावे कर रही है। वहीं दूसरी ओर केतार प्रखण्ड में पुलिस प्रशासन की दावे खोखली आ रही है। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करवाना तो दूर की बात है सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। जिसका अंदाजा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लगाने वाले साप्ताहिक बाजार में लगने वाले भीड़ से लगाया जाता है।

परती पंचायत के अमवाडीह गांव में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोग खुलेआम बिना मास्क, गमछा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाते हुए दुकानदार एवं ग्राहक समान बेचने और लेने में लगे हुए है। ऐसे लापरवाही से कोरोना फैलने से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बाजार में लोग दूसरे प्रखण्ड यहां तक कि बॉडर पार उत्तरप्रदेश एवं बिहार से लोग व्यवसाय करने आते हैं। वहीं सोमवार को पाचाडूमर, गुरुवार को परती बाजार अाैर शुक्रवार को केतार बाजार में बड़ी तादाद में भीड़ लग रही है पर प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगा हुआ है और लोग जानकारी के आभाव में अपना जान हथेली पर खरीदारी कर रहे हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3faVglL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages