Breaking

Tuesday, July 28, 2020

जिनके नाम पीएम आवास मंजूर नहीं उनके खाते में भेजी राशि

सरगुज़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। मैनपाट जनपद के नर्मदापुर में कई ऐसे हितग्राही हैं।
जिनके नाम पर चार माह पहले पीएम आवास पास हुआ, लेकिन ग्राम पंचायत और जनपद के कर्मचारियों की मिलीभगत से मकान बनाने के लिए मिलने वाला पैसा दूसरे के बैंक खाते में भेज दिया गया। इसका खुलासा हितग्राहियों से मकान बनाने के बारे में अधिकारियों के पूछने के दौरान हुआ। जब उन्होंने पैसा खाते में नहीं आने की कही। वहीं जिनके खाते में पैसा गया है। वे निकालकर खर्च कर चुके हैं। बता दें कि मकान बनाने के लिए पहली किस्त 25-25 हजार भेजी जानी थी। नर्मदापुर निवासी राम कुमार यादव, शिव कुमार यादव, बालरूप काजू राम ने बताया कि अभी उन्हें मकान पास होने के बारे में पता चला है, लेकिन पैसा दूसरों के खाते में चला गया। अब वे मकान कैसे बनाएंगे। जब वे अधिकारियों से बात करते हैं तो कहा जाता है पैसा उनके खाते में वापस कराकर भेज दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ी लापरवाही से नहीं बल्कि जान बूझकर की गई है। ताकि इसमें संलिप्त लोग दूसरे के मकान का फोटो और स्थल का फोटो खींचकर जियो टैगिंग कर दें और मामले का खुलासा न हो। हद तो यह है कि इस मामले से जनपद सीईओ अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। जबकि गंभीर मामलों के बारे में जनपद के अफसर को पता होना बेहद जरूरी होता है। वहीं पीएम आवास के ब्लॉक समन्वयक संतलाल का कहना है कि गलती से दूसरे खातों में पैसा चला गया है, रिकवरी कराई जा रही है। अब हितग्राहियों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30URQhT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages