Breaking

Wednesday, July 29, 2020

कर्मचारी पति की मौत के 4 साल बाद भी पेंशन नहीं

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में वर्षों से कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक सोनाऊ राम मंडावी का निधन हो गया। इसके बाद से उसकी पत्नी को पेंशन मिलना था, लेकिन 4 साल से पेंशन की आस लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए ब्लाॅक, जिला, संभाग व राजधानी तक के शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगा चुकी है। हर जगह उन्हें दूसरे कार्यालय भेज दिया जाता है। इससे वह परेशान है।
स्व. सोनाऊ राम मंडावी की पत्नी आमिला बाई मंडावी ने बताया मेरे पति नगर पंचायत कार्यालय भानुप्रतापपुर में लगभग 30 साल से भी अधिक समय तक नगरवासियों की सेवा करते रहे व सेवाकाल के दौरान ही 3 जून 2017 को उनकी मौत हो गई। उनके चले जाने के बाद परिवार के सदस्यों के सामने जीविकाेपार्जन सहित कई समस्याएं उत्पन्न हो गई है। पति की मौत का गम लेकर चार साल से नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगा रही हूं। यहां अधिकारियों से पूछने पर पेंशन प्रकरण फाइल जगदलपुर भेज देने की बात कही जाती है। इस पर मैं स्वयं जगदलपुर भी गई, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर में भी आवेदन किया, लेकिन अब तक पेंशन राशि नहीं मिल पाई है। इस मामले में नगर पंचायत सीएमओ ललित साहू ने कहा फाइल संयुक्त संचालन क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी गई है। वर्तमान में 7वां वेतनमान निर्धारण के बाद पेंशन प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hRujFE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages