मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने के लिए कोंडागांव जिला मुख्यालय से लगे पंचायत कोकोड़ी में बन रहे मेडिकल वेस्ट जोन का गुरुवार को निर्माण स्थल पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया। कलेक्टोरेट पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से इस काम को रोकने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि इस काम को लेकर, जिस ग्राम सभा का प्रस्ताव दिखाया जा रहा है उसमें केवल सरपंच व सचिव के हस्ताक्षर है। इन दस्तावेजों में गांव के पंचों की सहमति भी होनी चाहिए थी जो नहीं है। ग्रामीणों ने काम को जल्द से जल्द बंद कराएं नहीं होने पर मामले को कोर्ट में ले जाने की चेतावनी भी दी।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि पंचायत अधिनियम में इस बात का उल्लेख है कि ग्रामसभा में जो भी प्रस्ताव पास किए जाते हैं उसमें पंचों के दो तिहाई मत होने आवश्यक है। यह काम पूर्व में किए गए प्रस्ताव के आधार पर ही शुरू किया गया है। अगर स्थान में परिवर्तन किया गया है तो दोबारा ग्रामसभा कर भूमि परिवर्तन की जानकारी ग्रामीणों को दी जानी थी। यह भी अब तक नहीं दी है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर पंचायत से लेकर जिला प्रशासन ने उन्हें धोखे में रख यह काम शुरू कर वाया है, जिसे किसी भी हालत में पूरा नहीं होने दिया जाएगा। कलेक्टर को चेतावनी देते ग्रामीणों ने कहा कि इस काम को जल्द से जल्द बंद कराएं नहीं तो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।
जिस जमीन पर निर्माण होना था, वहां नहीं हो रहा
मेडिकल वेस्ट जोन के निर्माण के लिए पंचायत ने इसका प्रस्ताव 24 सितंबर 2019 को पास किया था। ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्ताव में जिस जमीन पर निर्माण होना तय किया गया था। वहां पर इसका निर्माण नहीं हो रहा है। शुरू में, जिस जगह पर इस प्लांट को बनाया जाना था वहां पर मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है। अपनी लापरवाही छिपाने के लिए प्रशासन ने पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस लेकर यहां पर निर्माण करवा रहा है। इसका खामियाजा आने वाले दिनों बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा।
मामले की जांच कराई जाएगी: मामले में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा कि मेडिकल वेस्ट जोन निर्माण के विरोध में ग्रामीण काम को रोकने की मांग को लेकर आए थे। ग्रामीणों की बातों को मैंने सुना है। ग्रामीणों की शिकायत पर इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच होने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VHfahd






No comments:
Post a Comment