लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के विरोध को ब्लॉक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने गुरुवार को बस स्टैंड में केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । विदित हो कि देश भर में पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी त्रस्त हो गया है, व्यापार शून्य हो चुका है, हर व्यक्ति की आमदनी पर खासा असर पड़ा है।
ऐसी विपरीत परिस्थितियों में केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से अब सभी जरूरी सामान के निर्यात व आयात पर इसका असर पड़ेगा। कांग्रेसियों ने सामाजिक दूरी व मास्क पहनने के साथ- साथ कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया। कोंटा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार के समय पेट्रोलियम मोदी ने सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों पर पर नियंत्रण नहीं रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी इस कोरोना काल में लोगों को आत्मनिर्भर होने की बात करते हैं और दूसरी तरह पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाकर कमर तोड़ महंगाई को बढ़ा रहे हैं। इस दौरान कोंटा नगरपंचायत कोंटा की अध्यक्षा मौसम जया, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन,कोन्टा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर पाण्डेय,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश,विधायक प्रतिनिधि अंबाटी देवी,कांग्रेस नेता सोयम भीमा,बालराजु व समस्त पार्षद मौजूद थे ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C4ehbS






No comments:
Post a Comment