राजापारा में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में तय किया गया कि सावन महीने में मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। भूमिपूजन के साथ मंदिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मंदिर निर्माण का जिम्मा शहर के दो प्रमुख ठेकेदारों ध्यानचंद केवलरामानी तथा श्याम गुप्ता द्वारा कराया जाएगा। मंदिर निर्माण स्थल सड़क लेवल से नीचे होने के कारण निर्माण स्थल को पाटने के बजाय नीचे बेसमेंट तथा उसके ऊपर मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया। भंडारीपारी से मंदिर पहुंचने दूध नदी पर लक्ष्मण झूला बनाया जाएगा।
श्री राम परमार्थ ट्रस्ट की बैठक नगर पालिका सभाकक्ष में विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी तथा पूर्व चेयरमैन अपेक्स बैंक महावीर सिंह राठौर की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि सावन के महीने में शुभमुहूर्त देखकर मंदिर का भूमिपूजन कराया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए तैयार नक्शा का अवलोकन कराया गया। मुख्य मंदिर 2400 वर्गफीट में तैयार होगा। इसके अलावा अन्य मंदिर, गार्डन, पार्किंग आदि मिलाकर मंदिर का निर्माण लगभग 2 एकड़ जमीन में होगा।
कुंड और पाथवे भी बनाएंगे
मंदिर के समक्ष नदी तट में कुंड तथा पाथवे बनाने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट द्वारा सरंगपाल संगम के अलावा रामपुर जुनवानी प्राचीन विष्णु मंदिर, भंडारीपारा शिवमंदिर, गढिय़ा पहाड़ के सौंदर्यीकरण तथा विकसित कराने प्रयास करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने मंदिर निर्माण स्थल का अवलोकन किया। बैठक में जितेंद्र ठाकुर, दिलीप खटवानी, भरत मटियारा, दिलीप जायसवाल, अरूण कौशिक, राजा देवनानी, निर्मल माहेश्वरी, अविनाश नेगी उपस्थित थे।
दावा-आपत्ति प्रक्रिया पूरी
बैठक में बताया गया ट्रस्ट के पंजीयन के लिए आवेदन पर दावा आपत्ति प्रक्रिया विधिवत पूरी हो चुकी है तथा छग राजपत्र में प्रकाशन के बाद पंजीयन क्रमांक प्रशासन द्वारा आबंटित कर दिया जाएगा। मंदिर निर्माण स्थल तक जाने मार्ग सकरा है जिसे प्रशासन की मदद से चौड़ा करने ट्रस्ट द्वारा प्रयास किया जाएगा। ट्रस्ट की सदस्यता तथा मंदिर निर्माण के लिए सहयोग शुल्क की रसीद बुक छप चुकी है। भंडारीपारा से मंदिर निर्माण स्थल राजापारा तक दूधनदी पर लक्ष्मण झूला बनाने का निर्णय लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D1w4AJ






No comments:
Post a Comment