Breaking

Tuesday, July 28, 2020

फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास, ग्रामीणों ने किया विरोध

शहरी क्षेत्र से सटे पुगु पंचायत स्थित करमडीपा में सबनी उराइन की 2.79 एकड़ आदिवासी जमीन को फर्जी कागजात तैयार कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को सवनी को जमीन में खेती करने से रोकने की कोशिश की गई। जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि खाता संख्या 65 प्लाट 501,502,503 व 504 का कुल रकबा 2.79 एकड़ भूमि पर सवनी का मालिकाना हक है।
इस भूमि पर वह वर्षों से खेती बारी करते आ रही है। मगर धोधरा गांव के सुलेमान टोप्पो द्वारा इस जमीन को वर्ष 1982 व 1985 को सवनी के पति गुहा उरांव व गुहा के बड़े भाई तिमडू उरांव से खरीदे जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि गुहा की मौत 1982 में ही हो चुकी है।

वहीं बड़ा भाई 1975 से ही रहस्यमय तरीके से गायब है। उसका अबतक कोई पता नहीं चल सका है। इसके अलावा सुलेमान द्वारा जो कागजात दिखाए जा रहे है उसमें बनाये गए सभी गवाह के भी हस्ताक्षर फर्जी है। चूंकि गवाहों में जिनका नाम दिया गया है उन सभी ने खुद का हस्ताक्षर होने की बात से इनकार किया गया है।ग्रामीणों ने कहा कि फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने का यह खेल जिले के अधिकारियों व अंचल के कर्मियों की मिलीभगत से की गई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।जांच के लिए पूर्व में भी जिले के अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया जा चुका है। इस मौके पर अभिजीत तेजपाल उरांव, अनिल चिक बड़ाइक, तेतरु उरांव, सोमरा तिर्की, सुमन टोप्पो, सुकरु उरांव, इंदा उरांव, रजनी टोप्पो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P6xVqR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages