Breaking

Saturday, July 11, 2020

बिजली निगम का दावा फेल... ग्रिड के काम से शहर में दिनभर लोडशेडिंग

राजधानी के विभिन्न इलाकों में शनिवार को कटौती कर बिजली की आपूर्ति की गई। इस कारण शहर के कई इलाकों में बिजली के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में सुबह से ही बिजली की कटौती शुरू कर दी गई थी। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार, हटिया ग्रिड में अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। इस ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर संख्या चार को बंद रखा गया है। 14 जुलाई तक इस ग्रिड में काम किया जाएगा।

इस कारण राजधानी में 25 से 30 मेगावाट बिजली की कम आपूर्ति की जा रही है, जिससे कई हिस्सों में लोडशेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इन इलाकों में देर रात तक बिजली नहीं इस कारण इन इलाकों में हर एक-एक घंटे पर बिजली के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा। शाम के बाद रेडियम रोड, कचहरी चौक, डिप्टी पाड़ा, वेंडर मार्केट के आसपास के इलाकों में भी काफी देर तक बिजली गुल रही। इसके अलावा भी शहर के कुछ अन्य हिस्सों में भी लोडशेडिंग की गई।

हर 1-1 घंटे पर बिजली का आना-जाना लगा रहा

जानकारी के अनुसार तुपुदाना, सिंह मोड़, बिरसा चौक तथा इसके आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह से ही कटौती कर बिजली की आपूर्ति की गई। इन क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि हर आधे-एक घंटे पर इन इलाकों में बिजली की कटौती की गई। आईटीआई सब स्टेशन से संबंधित इलाके पिस्का मोड़, दयालनगर, साईं विहार, मधुकम, इंद्रपुरी, देवी मंडप रोड, हेसल, इटकी रोड, आईटीआई बस स्टैंड के आसपास के इलाके, आदिवासी चौक, श्रीरामनगर, बजरा, मेजर कोठी, कटहल मोड़, पुंदाग, सिमलिया, रातू, चट्टी, कमड़े, टेंडर, बनहौरा, पंडरा, सर्ड के आसपास के इलाके, शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर, बैंक कॉलोनी, विकास नगर समेत अन्य हिस्सों में भी लोडशेडिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electricity corporation claims fail ... day-to-day loadshedding in the city due to grid work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ep8jiV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages