Breaking

Saturday, July 11, 2020

फील्ड ड्यूटी के नाम पर इंजीनियर मार रहे फांकी, रोक के बाद भी ठेकेदार पहुंच रहे निगम

कोरोना काल में भी रांची नगर निगम के इंजीनियर फांकी मार रहे हैं। अधिकतर इंजीनियर साइट वेरीफिकेशन के नाम पर कार्यालय नहीं आ रहे, फील्ड में भी नहीं जा रहे हैं। इसका खुलासा शनिवार को जब मेयर आशा लकड़ा अचानक नगर निगम के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण करने पहुंच तब हुआ। इंजीनियरिंग सेक्शन में कई बाहरी लोगों को बैठे देख, उन्होंने पूछताछ की तो किसी ने बताया- इंजीनियर से मिलने आए हैं तो किसी ने मोहल्ले की सड़क और नाली बनेगी या नहीं इसकी जानकारी के आने की बात कही। मेयर उन्हें बिना काम निगम में न आने की चेतावनी देकर आगे बढ़ गईं।

उनके जाते ही वहां मौजूद लोगों ने कुछ इंजीनियरों को फोन कर बता दिया कि मैडम निरीक्षण कर रही हैं, जल्दी ऑफिस आ जाइए। एक-दो टेंडर पर भी बात करनी है। पूछने पर संबंधित व्यक्ति ने कहा कि यहां ठेका लेना है, तो जूनियर इंजीनियर से लेकर चीफ इंजीनियर तक हाजिरी लगानी पड़ती है। इसलिए, मजबूरी में कार्यालय आना पड़ रहा है। इसी तरह मेयर ने मार्केट सेक्शन में कर्मचारियों को नहीं देख कारण पूछा तोे बताया गया कि सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडेय व सहायक शशि कुमार अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

ऐसा दिखा असर...

मेयर ने कहा-जो भी कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आएगा, उसका वेतन काटा जाएगा। मेयर के अचानक निरीक्षण से पूरे कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।

जन्म-मृत्यु शाखा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

जन्म-मृत्यु शाखा का निरीक्षण करने के दौरान मेयर ने कर्मचारियों से पूछा कि दलाल कैसे सर्टिफिकेट बनवाते हैं। जिन लोगों का सर्टिफिकेट है, वही लेने आते हैं या कोई और लेने आता है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि बाहरी लोग नहीं आते हैं। इस पर मेयर ने कहा कि मीडिया में लगातार जन्म-मृत्यु शाखा में दलालों के हावी होने की खबरें आती हैं, इसलिए इस शाखा में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद करें। अगर, कोई व्यक्ति जबरन काम कराने का दबाव डालता है तो उसकी शिकायत ऊपर करें।

लॉज-हॉस्टल का रजिस्ट्रेशन नहीं तो लगेगा ताला
बाजार शाखा का निरीक्षण करने के क्रम में वहां एक कर्मचारी नोटिस तैयार कर रहा था। इस पर मेयर ने कहा कि सिर्फ नोटिस भेजने से क्या होगा? स्पॉट पर जाकर देखना होगा कि संबंधित हॉस्टल और लॉज का संचालन बंद हुआ या नहीं।

रिकॉर्ड रूम में गंदगी का अंबार, अमीन को लगी फटकार
मेयर रिकॉर्ड रूम पहुंची तो वहां गंदगी देख वह बिफर पड़ीं। इसी क्रम में अमीन को कार्यालय में बैठा देख मेयर ने पूछताछ की और कहा कि वार्ड में जहां नगर निगम की जमीन है, उसकी माफी करके सूची तैयार करें। कार्यालय में बैठकर उपस्थिति दर्ज कराने से काम नहीं चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Engineers are hitting the ground in the name of field duty, the corporation is reaching the contractor even after the ban


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZleYXu

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages