Breaking

Saturday, July 11, 2020

फर्जी पेपर पर बैंक से वाहन फाइनेंस करा कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

डोरंडा पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी कागजात पर बैंक से वाहन फाइनेंस कराकर बेचने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें राकेश कुमार (46) जमशेदपुर के उलीडीह का और रूपेश सिंह (34) बरियातू का रहनेवाला है। इनके पास से बैंक से फाइनेंस कराए गए दो वाहन एक सफेद रंग की स्कार्पियो और एक महिंद्रा टीयूवी बरामद हुई है।

इसके अलावा इसके पास से जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी मुकेश कुमार और मोरहाबादी तेतरटोली निवासी संजीव कुमार के नाम का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और आईटीआर मिले हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरोह के सदस्यों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की श्यामली शाखा से फर्जी कागजात पर वाहन फाइनेंस कर आए थे। जब मामला उजागर हुआ, तब शाखा प्रबंधक ने दो लोगों मोहन प्रसाद और संध्या देवी के विरुद्ध डोरंडा थाने में 21 नवंबर 2019 को धोखाधड़ी और ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्रश्नपत्र लीक करने में जेल जा चुका है रूपेश सिंह
फर्जीवाड़े में जिन दो आरोपियों को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। गिरफ्तार राकेश सिंह जमशेदपुर से जेल जा चुका है, जबकि रूपेश बड़ा जालसाज और शातिर अपराधी रहा है। उसके विरुद्ध लालपुर थाना और पलामू थाना में प्राथमिकी दर्ज है। वर्ष 2017 में पलामू से झारखंड चतुर्थवर्गीय परीक्षा का प्रश्नपत्र रूपेश ने ही लीक किया था। इस मामले में उसके विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था और वह जेल गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two members of gang selling vehicles financed from bank on fake paper arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38LJe0J

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages