Breaking

  

Saturday, August 15, 2020

हरियाणा में पहली बार शिक्षा विभाग के 3159 क्लर्कों का ऑनलाइन हुआ तबादला

हरियाणा शिक्षा विभाग में पहली बार 3159 क्लर्कों का ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलाकर तबादला किया गया है। शिक्षा विभाग की ऑनलाइन ड्राइव से जहां भारी संख्या में क्लर्कों को राहत पहुंची है तो वहीं काफी संख्या में क्लर्कों को मनपसंद का स्टेशन न मिलने के कारण 150 से 200 किलोमीटर दूर स्थानांतरण हो गया है। हालांकि दूरदराज के स्टेशनों पर स्थानांतरित हुए क्लर्क सुगम संपर्क पोर्टल पर अपनी फरियाद डालकर राहत हासिल कर सकते हैं। पर इससे पहले उन्हें नए स्टेशन पर कार्यग्रहण करना होगा।

हरियाणा में वर्ष 2016 में पहली बार लागू की गई थी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी

हरियाणा में पहली बार अप्रैल 2016 में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का लागू की गई थी। सरकार का मकसद पॉलिसी के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों के होने वाले तबादलों में पारदर्शिता लाना था ताकि कर्मचारियों को विधायकों और अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें। पॉलिसी खासकर महिलाओं व उन सभी जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर लागू की गई थी ताकि उन्हें विशेष राहत देकर अच्छा स्टेशन दिया जा सके।

पॉलिसी के तहत सबसे पहले सरकार ने पीजीटी के ऑनलाइन तबादले किए। फिर टीजीटी, जेबीटी के तबादले किए गए। मगर इस पॉलिसी को अभी तक शिक्षा विभाग में गैर शैक्षणिक पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर लागू नहीं किया गया था।ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। साथ ही सरकार ने अब इस पॉलिसी को 300 या 300 से अधिक कर्मचारियों की संख्या वाले सभी विभागों में लागू कर दिया है। हरियाणा सरकार की इस पॉलिसी का अन्य राज्य भी अनुसरण करने लगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो प्रतीकात्मक है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3atRcME

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages