Breaking

Friday, August 14, 2020

झंडा फहरेगा पर स्कूलों में जन गण मन गाने नहीं होंगे स्टूडेंट्स

देश की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तो फहराया जाएगा पर बच्चे उपस्थित नहीं होंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व के दिन भी बच्चों को स्कूल आने से मना किया गया है। बच्चे अपने घरों में रहेंगे और वहीं से भारत माता की जय का नारा लगाएंगे।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के दिन सुबह 7.30 बजे सभी स्कूलों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए ध्वज चबूतरा का रंग रोगन आदि काम पूरा कर लिया गया है। गांव में स्कूल ही ध्वजारोहण का प्रमुख स्थान होता है, जहां बच्चों के साथ ग्रामीण भी जुटते हैं। बच्चों को भी स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इस दिन बच्चे साफ-सुथरे गणवेश में स्कूल पहुंचकर राष्ट्रीय पर्व में भाग लेते हैं। पर इस वर्ष बच्चे अपने घरों में ही रहेंगे।
स्कूलों में ध्वजारोहण के लिए सिर्फ प्रधानपाठक पहुंचेंगे और स्कूल खोलकर झंडा फहराएंगे। इस माैके पर गांव के जनप्रतिनिधि पहुंच सकते हैं पर झंडा फहराने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aslAaj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages