Breaking

Sunday, August 2, 2020

रेल से ढुलाई का विरोध, ट्रक मालिक मिलेंगे कलेक्टर से

कलेक्टर ने खनिज पट्टाधारियों को लौह अयस्क परिवहन कार्य अधिक से अधिक रेल मार्ग से करने के निर्देश दिए हैं। इसका कारण बताया कि ट्रकें चलने से सड़क खराब हो रही है और यह दुर्घटना का कारण बन रहा है। इसका विरोध करने के लिए क्षेत्र के सभी परिवहन संघ एकजुट होकर कच्चे परिवहन संघ में बैठक कर विरोध करने का फैसला लिया है।

टैक्स देते हैं, छह महीने से किस्त भी नहीं पटी : कच्चे अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, भानुप्रतापपुर अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढिंढसा, दुर्गूकोंदल श्रीराम बघेल, अंतागढ़ अनिल चंदेल, विजय कुलदीप, निखिल राठौर ने कहा जनसुनवाई के दौरान ट्रक मार्ग से परिवहन कार्य सुचारू रूप से चालू हुई तो रेल मार्ग से परिवहन कार्य की बात कही जा रही हैं। रेलमार्ग से परिवहन कार्य करने पर ट्रक मालिकों का कर्ज बढ़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Protest against rail transportation, truck owner will meet collector


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gnU3ce

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages