Breaking

Tuesday, September 29, 2020

बिल जमा नहीं करने पर कटेगा कनेक्शन, विभाग ने एक से 10 लाख रु. तक बकाया रखने वाली 90 कंपनियों को भेजा नोटिस

बिजली विभाग के जमशेदपुर सर्किल ने एक लाख से 10 लाख रुपए तक बिजली बिल बकाया रखने वाली 90 औद्योगिक इकाइयों को भुगतान करने का नोटिस जारी किया है। वहीं, जल्द भुगतान नहीं करने वाली कंपनियों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इन कंपनियों पर बिजली विभाग का लगभग पांच करोड़ रुपए बिल बकाया है। सिंहभूम एरिया बोर्ड के जीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार को जमशेदपुर सर्किल ने 90 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस भेजा है। बिजली विभाग बार-बार बकायदारों से बिल जमा करने की अपील कर रहा है।

सरकार काे भी एनटीपीसी, टीवीएनएल, डीवीसी समेत कई से बिजली खरीद मद में राशि भुगतान करनी है। इसलिए कंपनियों समेत घरेलू उपभोक्ता को भी नोटिस देकर राजस्व वसूली कर रहे हैं। जीएम ने बताया कि कंपनी प्रबंधन बकाया बिल का भुगतान किश्त में भी कर सकता है। जिस प्रमंडल के अधीन आते हैं, वहां के ईई, एसई से मिलकर बकाया बिल भुगतान करने के लिए किश्त में जमा करने का आवेदन दें। अब तक तीन दर्जन से अधिक कंपनियों की लाइन काटी जा चुकी है, जबकि एक लाख व उससे अधिक बकाया बिल रखने वाली लगभग 300 कंपनियों को नोटिस दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Connection will be cut for non-submission of bill Notice sent to 90 companies having up to Rs.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33aQKku

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages