Breaking

Tuesday, September 29, 2020

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने जेपी इंटरनेशल स्कूल का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला कांकेर प्रवास के दौरान शहर के मोहल्ला कक्षा तथा अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का निरीक्षण करते सरंगपाल के जेपी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। डॉ. आलोक शुक्ला के साथ कांकेर जिला कलेक्टर केएल चौहान, डीईओ राकेश पांडे, नरहरदेव इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या रचना श्रीवास्तव मौजूद थे।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने विद्यालय के सुव्यवस्थित व्यवस्था को देखकर विद्यालय प्रबंधन समिति की तारीफ की। डॉ. शुक्ला ने विद्यालय के सुव्यवस्थित पुस्तकालय, नृत्य व संगीत कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, विषयवार प्रयोगशाला कक्ष के साथ-साथ क्रमश: सभी कक्षों का भ्रमण किया। विद्यालय द्वारा एक कोविड कक्षा कक्ष का भी मॉडल तैयार किया गया है, जिसे देखकर सभी ने तारीफ की। डॉ. शुक्ला ने कहा कांकेर जैसे क्षेत्र में इतनी अच्छी व्यवस्था स्कूलों द्वारा दी जा रही है, निश्चित रूप से इससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने ऑनलाइन अध्यापन कार्य की जानकारी प्राचार्य व विद्यालय प्रबंधन समिति से ली। विद्यालय के संचालक शंकर गिदवानी ने बताया कि कांकेर अंचल में विगत चार वर्षों से उनके विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था दी जा रही है तथा विद्यालय के बच्चे काफी मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Principal Secretary of Education Department inspects JP International School


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ibzbVP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages