Breaking

Tuesday, September 29, 2020

वीमेंस कॉलेज... पीजी की 12 टाॅपर्स इसी सत्र से पढ़ाएंगी, छात्राएं कोविड 19 को लेकर एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित होंगी

वीमेंस कॉलेज में वर्ष 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 12 अलग-अलग विषयों की छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी गई है। इन्हें पांच अक्तूबर को दाेपहर 12 बजे आवश्यक औपचारिकता के लिए काॅलेज बुलाया गया है। छात्राएं कोविड 19 को लेकर एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित होंगी।

प्रिंसिपल डाॅ. शुक्ला माेहंती ने कहा कि हमारी ये होनहार छात्राएं काॅलेज में शिक्षण का कार्य इसी सत्र से करेंगी। इसके एवज में काॅलेज छात्राओं काे हर महीने करीब 15 हजार रुपए मानदेय देगा। ऐसे में पढ़ाई के साथ ही इन्हें राेजगार भी मिल रहा है। ऐसा करने वाला यह राज्य का पहला काॅलेज भी बन गया है।

ये छात्राएं करेंगी अध्यापन

सई भारती (अर्थशास्त्र), कुमारी प्रियदर्शी (अंग्रेजी), जोया सेनगुप्ता (भूगोल), आयशा (हिन्दी), कुसुम कुमारी (इतिहास), अंजलि मुर्मू (गृह विज्ञान), मेमाॅन राॅय (राजनीति विज्ञान), कहकशां जावेद (मनोविज्ञान), लाबोनी विश्वास (बाॅटनी), श्रोद्धा बागची (केमिस्ट्री), जैस्मिन माॅरिया (जूलाॅजी)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33g0PfO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages