Breaking

Saturday, September 26, 2020

रिहन्द नदी का पानी संकरे कुंड में गिरता है यहां से 100 मीटर निकलती है सुरंग

रकसगण्डा जलप्रपात छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध जलप्रपात है। यह सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर नामक स्थान पर रिहन्द नदी पर स्थित है। यहां नदी का पानी ऊंचाई से गिरकर एक संकरे कुंड में समाता है। इस कुंड की गहराई अधिक है। कुंड से 100 मीटर लंबी सुरंग निकलती है। यह सुरंग जहां समाप्त होती है, वहां से रंग-बिरंगा जल निकलता रहता है।

दूसरे राज्यों से देखने आते हैं लोग

इस जलप्रपात की प्राकृतिक सुंदरता को देखने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगह से लोग आते हैं। इस जलप्रपात से मध्यप्रदेश का बैढन 20 किमी है तो वहीं उत्तरप्रदेश के सोनभद्र 35 किलोमीटर। सीता कुंड जलप्रपात के नीचे वनवास के दौरान माता सीता ने अपने बाल धोए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The water of the Rihand river falls in the narrow reservoir from here the tunnel originates 100 meters.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ia9p42

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages