Breaking

Tuesday, September 15, 2020

एटीएम पासवर्ड व खाता नंबर बताए बिना निकाले 15 हजार

शहर की अन्नपूर्णापारा में रहने वाली युवती के खाते से 15 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए। युवती ने जबकि न किसी को एटीएम नंबर बताया न ही उसके पास कोई ओटीपी आया। वहीं पैसे निकाले जाने का मैसेज तक उसके मोबाइल पर नहीं आया। इसके चलते उसे खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी भी नहीं हुई।
जब युवती ने अपना पासबुक में एंट्री कराई तक उसे रकम निकाले जाने की जानकारी हुई। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। अन्नपूर्णापारा निवासी योगिता नाग (33) ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसका बैंक खाता शहर के एसडीएफसी बैंक में है। 2 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से 5 बार में 100 रुपए, 2 हजार, 5-5 हजार व 3 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस दौरान न बैंक से उसे किसी प्रकार का मैसेज आया और न ही ओटीपी भेजी गई। इसके चलते उसे रकम निकाले जाने की जानकारी नहीं हो पाई। उसने अपने बैंक खाते व एटीएम की भी जानकारी किसी को नहीं दी है। इसके बाद भी उसके खाते से 15 हजार 100 रुपए निकाल लिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FF9JKM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages