Breaking

Monday, September 21, 2020

वीमेंस काॅलेज में पीजी टाॅपर्स को मिलेगा पढ़ाने का मौका, प्रतिमाह 15 हजार मानदेय, इस साल ऑनलाइन एजुकेशन रिपाेर्टर

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सोमवार को वित्त समिति (फाइनेंस कमेटी) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो. शुक्ला माेहंती ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रिंसिपल ने बताया कि काॅलेज की टाॅपर छात्राएं जल्द ही अपने काॅलेज में अध्यापन करेंगी। इसके लिए उन्हें एक निश्चित मानदेय भी दिया जाएगा। उन्हें सम्मानित करते हुए हम भी गौरवान्वित हैं। पीजी टाॅपर्स को विभिन्न विभागों में अध्यापन का अवसर 15 हजार रुपए प्रतिमाह पर मिलेगा।
फैसला लिया कि काॅलेज में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह होगा।

इससे डिग्री पाने वाली छात्राओं का आत्मविश्वास ऊंचा होगा। बैठक में केयू के वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. सबीहा यूनुस, बर्सर एवं गणित विभागाध्यक्ष डाॅ. जावेद अहमद, चार्टर्ड एकाउंटेंट महेश अग्रवाल, प्रधान सहायक विश्वंभर यादव, लेखापाल सीमा कुमारी आदि शामिल हुए।
इन दीक्षांत समारोह

कमेटी द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णय

1. पीजी टाॅपर्स को विभिन्न विभागों में अध्यापन का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
2. गांधी समग्र वार्षिक शोध पत्रिका के मुद्रण के बजट को पारित किया गया।
3. समिति ने ऑनलाइन दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए निविदा आमंत्रित करने की सहमति सर्वसम्मति से दी।
4. परीक्षा कार्य में विभिन्न रूप से जुड़े शिक्षक व कर्मचारी को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय देने पर सहमति बनी।
5. बीएससी आईटी, बीसीए आदि विभागों के लिए तीस कंप्यूटर सिस्टम खरीदने का निर्णय हुआ।
6. मरम्मत योग्य कंप्यूटर और फोटोकाॅपी मशीन को छोड़कर खराब हो चुके ऐसे ही उपकरणों के निस्तारण की स्वीकृति प्रदान की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PG toppers will get opportunity to teach in women's college, 15 thousand honorarium per month, online education reporter this year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FPEjS7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages