नरहरदेव अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 56 पदों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती प्रक्रिया अंतिम स्टेज में है और चयन सूची जारी होने वाली है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़े लोगों से एक चूक हो गई। उन्होंने मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी करते समय आवेदकों के मोबाइल नंबर का भी उल्लेख कर दिया। यही चूक ठगों के लिए वरदान बन गई। अब बिहार में बैठकर ठग आवेदकों के मोबाइल नंबरों पर काॅल कर नौकरी लगाने का पक्का वादा करते पैसे मांग रहे हैं।
चपरासी की भर्ती के लिए 50 हजार की मांग करते हुए 20 हजार एडवांस बैंक खाता नंबर भेज उसमें डालने कह रहे हैं। काॅल करने वाले ठग स्वयं को कलेक्टोरेट और शिक्षा विभाग का कर्मचारी बता रहे हैं। बहुत से लोग पैसे दे चुके हैं और कुछ देने की तैयारी में हैं। भास्कर ने मामले की पड़ताल की तो पता चला इसके पीछे बिहार में बैठा गिरोह काम कर रहा है। नौकरी लगाने के नाम पर चल रहे इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही भास्कर ने कुछ आवेदकों से काॅल रिकाॅर्ड करने कहा जो भास्कर के पास है।
विश्वास जीतने आवेदकों को दे रहे पूरी जानकारी
काॅल करने वाला आवेदकों को भरोसा दिलाने उनसे जुड़ी हर वो जानकारी दे रहा हैं जो उन्होंने आवेदन में लिखी है। आवेदक के नाम के अलावा जन्मतिथि, किस पद के लिए आवेदन किया, प्रतिशत, प्राप्तांक, सूची में किस क्रम में नंबर यह बता रहा है। कुछ गड़बड़ी बता उसे सुधार कर नौकरी लगाने व उसके लिए पहले एडवांस में 20 हजार देने डिमांड कर रहा है।
पोस्ट परमानेंट व संख्या बढ़ाने का भी झांसा
काल करने वाला आवेदकों को फंसाने उनके हर सवाल का जवाब दे रहा है। एक आवेदक ने पूछा कि उसका सूची में नाम चौथे नंबर पर है और पद भी एकमात्र है। उसे कैसे नौकरी मिलेगी। जवाब में काल करने वाले ने कहा सरकार ने सभी नौकरी को परमानेंट कर दिया है। पोस्ट की संख्या भी बढ़ा दी है। अब उसे नौकरी मिल सकती है। आवेदन में जो त्रुटि है उसे सुधार करना होगा।
पूरी जानकारी लेनी है तो आरटीआई लगाओ : एक आवेदक ने काल करने वाले से पूछा मेरे आवेदन में क्या गलती है और कैसे मेरा नाम सूची में नीचे चला गया तो उसका जवाब था यह सब जानकारी चाहिए तो कलेक्टोरेट में जाकर आरटीआई लगाओ।
कैश लेने की जगह खाता नंबर दे रहा
जितने लोगों के पास काल आए सब अलग अलग नंबरों 9199454099, 9830942743, 9051898977, 8479847449 से काॅल आए लेकिन काॅल करने वाला अपना नाम अमन मिश्रा बता रहा है। विश्वास बनाए रखने रकम कैश में लेने के बजाए बैंक खाता नंबर भी आवेदकों को भेज रहा है। खाता इलाहाबाद बैंक का तथा खाता धारक का नाम सूरज राठौर है।
आवेदकों से प्राचार्य ने की अपील
नरहरदेव विद्यालय प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ने सभी आवेदकों व उनके पालकों से अपील करते कहा वे इस तरह के किसी भी फर्जी काॅल के चक्कर में न पड़ें। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जा रही है। ठग व एक आवेदक के बीच हुई चर्चा का संपादित हिस्सा-
ठग- हैलो भूपेंद्र कुमार जी से बात हो रही है।
आवेदक- जी।
ठग- भूपेंद्र जी मैं कलेक्टर कार्यालय कांकेर से बात कर रहा हूं।
आवेदक- कौन?
ठग- मैं अमन मिश्रा बोल रहा हूं। आपने संविदा में चपरासी के लिए आवेदन किया है।
आवेदक- जी।
ठग- फाॅर्म भरते हुए सभी दस्तावेज जमा किए थे?
आवेदक- कौन से पोस्ट के लिए?
ठग- चपरासी के लिए।
आवेदक- जी।
ठग- आपके पालक फूलचंद निषाद हैं? जन्म तिथि 1/05/1995 तथा प्रतिशत 77.80। सही है?
आवेदक- जी।
ठग- ये पद अब संविदा नहीं है। परमानेंट कर दिया गया है। फाइनल मेरिट सूची आज जारी हो रही है। लेकिन आपका फार्म रिजेक्ट हो रहा है।
आवेदक- रिजेक्ट क्यों हो रहा है?
ठग- जानकारी लेना है तो कलेक्टोरेट जाकर आरटीआई लगाओ।
आवेदक- ठीक है।
ठग- नौकरी पाना चाहते हो तो इस बात को सिक्रेट रखो। फिर कुछ जानकारी दूंगा और पैसे लगेंगे।
आवेदक- कितना देना होगा?
ठग- कुल 50 हजार रुपए देना होगा। एडवांस 20 हजार। आज सिनियर अधिकारी सूरज राठौर के खाता में डालना होगा। वे चपरासी भर्ती कर रहे हैं। पैसा मिलेगा तो वे सभी अधिकारियों को मैनेज कर देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cme9lL






No comments:
Post a Comment