जिले के किसानों पर आज सोमवार को एक बार पुनः इंद्रदेव खुश रहे। रविवार की रात दो बजे से लेकर सोमवार को दिनभर रुक- रुक कर बारिश होती रही। इससे जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं किसान इस बारिश को अमृत मान रहे है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना अच्छी बारिश हुई है। जिससे धान की उपज अच्छी होने की पूरी संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को 38 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया। विदित हो गढ़वा जिला में समय से आया मानसून इस बार पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कृषि विज्ञान केंद्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार 21 सितंबर तक 1259 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि सितंबर माह समाप्त होने में अभी नौ दिन शेष हैं।
केंद्र के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में जून से सितंबर माह तक 887 एमएम बारिश हुई थी। जबकि वर्ष 2018 में 959 व वर्ष 2019 में 930 एमएम बारिश हुई थी। इस वर्ष अच्छी बारिश होने की वजह से बेहतर पैदावार की उम्मीद बढ़ गई है। किसानों के द्वारा की जा रही धनरोपनी कार्य पूर्ण कर ली गई है। अब धान के पौधे में धान की बाली लगना शुरू हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3clV7w3






No comments:
Post a Comment