Breaking

Monday, September 21, 2020

बाइक गैरेज मालिक की हत्या की और लाश को फेंका पुल के नीचे

फरसाबहार थाना क्षेत्र के तुबा में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सोमवार की सुबह राहगीरों एवं ग्रामीण ने देखा कि पुलिया के पिलर और खजूर पेड़ के बीच एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के शव पर चींटियां रेंग रही थी।
ग्रामीणों ने शव को देखकर सूचना फरसाबहार पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास की। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से जब मृतक की शिनाख्ती कराई तो बागबहार हर्राड़ाड निवासी एक युवक ने शव की पहचान हुए बताया कि शव उसके चाचा के बेटा शिवप्रसाद साय पिता जोनहर साय (24) का है। पुलिस की जांच में पाया गया कि युवक की हत्या सिर को पत्थर से कुचलने से हुई है।
मृतक के शरीर में जगह-जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस हर तथ्यों पर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि शिवप्रसाद पेमला में बाइक गैरेज चलाता था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The bike killed the garage owner and threw the corpse under the bridge


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJRp3U

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages