Breaking

Monday, September 21, 2020

लवाही के डीलरों ने नहीं बांटा अगस्त और सितंबर का राशन, कार्डधारियों का हंगामा

प्रखंड के लवाही पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा माह अगस्त व सितंबर का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला अतिरिक्त राशन लाभुकों को नहीं मिलने से सोमवार को लाभुकों ने गांव में ही एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया।

हंगामा कर रहे जन वितरण प्रणाली के डीलर गंगा राम के लाभुक शमीम अंसारी, शकीला बीबी, सुनीता देवी, लक्ष्मीनिया देवी, फुल कुमारी देवी, अकली देवी वर्षा महिला समूह के लाभुक दसिना बीबी साजिदा बीबी भारत महिला समूह के लाभुक फूदन साह, चिट्टूर साह, शकुनी देवी, सुनीता कुमारी, वीडियो साह रमेश साह तथा रानी महिला समूह के लाभुक ललिता देवी, गीता देवी, रेखा देवी सहित सैकड़ों लाभुकों ने बताया कि डीलरों के द्वारा अगस्त व सितंबर माह का राशन वितरण के लिए लाभुकों से पॉश मशीन से पर्ची निकलवाया गया था।

नियमित राशन देते हैं, आरोप गलत: डीलर
मामले को लेकर डीलर गंगाराम ने बताया कि लाभुकों के बीच नियमित रूप से राशन का वितरण किया जाता हैं। लाभुकों के द्वारा लगाया गया आरोप गलत व निराधार है। वही प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा ने कहा कि डीलरो के द्वारा राशन का वितरण नहीं किया गया होगा तो जांच कर कारवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lavahi dealers did not distribute ration for August and September, card holders uproar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Mj5wB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages