Breaking

Thursday, September 3, 2020

165 दिन बाद चली बस पर एक भी यात्री नहीं

कोरोना संक्रमण के चलते हुए राज्य में बसों का संचालन बंद किया गया था। इसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लॉकडाउन के बाद 165 दिनों बाद भानुप्रतापपुर से नारायणपुर के बीच गुरुवार से बस्तर ट्रैवल्स की एक बस शुरू हुई है। यह दिन में दो फेरे लगाएगी। पहले दिन बस में यात्री नहीं थे, सिर्फ ड्राइवर और कंडेक्टर ही नजर आए।
अंतागढ़ में गुरुवार को सुबह 7.30 बजे भानुप्रतापपुर से नारायणपुर, कोंडागांव जाने के लिए पहली बस आई, तो लोग बस को ही देख रहे थे। बस में चढऩे वाला कोई नहीं था। बस ड्राइवर बाबा खान ने बताया भानुप्रतापुर से अंतागढ आ गए, किसी ने यात्रा के लिए बस नहीं रुकवाई। जबकि लॉकडाउन से पहले बस में यात्री बैठाने की जगह नहीं होती थी। उन्होंने बताया दो-चार दिन लगातार टाइम टू टाइम बस चलेगी, तो लोगों को मालूम चलेगा कि बस चालू हो गई है। इसके बाद ही यात्री मिलने की उम्मीद है। इसके बाद भी सवारी नहीं मिली तो मालिक गाड़ी चलाएंगे ही नहीं, तो उन्हें भी दूसरा काम करना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण के पहले 20 से अधिक बसों का रोजाना आना-जाना होता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not a single passenger on the bus left after 165 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jJt1gz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages